डॉ एम. डी.मानिकपुरी पद्म भूषण सम्मान से हुए सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग एवम् भारत गौरव रत्न श्री सम्मान काउंसिल द्वारा पांच सितारा होटल हियात सेंट्रिक जनकपुरी नई दिल्ली मे दिनांक 27/04/2024दिन शनिवार दोपहर 1.00बजे से आयोजित सेमिनार एवम् अवॉर्ड सेरेमनी 2024 विवेकानंद नगर मोपका बिलासपुर निवासी डॉ एम डी मानिक पुरी (चेयर मैन ग्रुप ऑफ न्यू महाराणा आई टी आई) निस्वार्थ समाज सेवी को राष्ट्रीय पद्म भूषण सम्मान 2024 से नवाजा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बालीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा,योगेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत भारतीय मिलिट्री आफिसर), नर्सिंग यादव अंतरराष्ट्रीय रेसलर, अविनाश सक्सेना हाई कोर्ट न्यायाधीश इलाहाबाद के हाथों सम्मानित किया गया।

यह सम्मान इन्हें समाज सेवा, सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाना, कोरोना काल में पीड़ितों की मदद, नशा मुक्ति, जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार आर्थिक सहयोग, एक्सीडेंटल में मदद करना, उच्च शिक्षा प्राप्ति करने में सहयोग, सामाजिक लड़कों, लड़कियों, को अपने स्वयं की आई टी आई मे विशेष छुट दे कर प्रशिक्षण विगत आठ वर्षो से देना और इसी प्रकार हमेशा नेक कार्य में अग्रणी रहना, इनके अलावा डॉ एम डी मानिक पुरी जी को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग, डॉक्टरेट की मानद उपाधि, इंफ्लूएंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इत्यादि इस्थानों से भी सम्मानित किया जा चुका है, यह सम्मान समाज, शहर, राज्य, व देश के लिए गौरव की बात है।

जिससे छत्तीसगढ मानिकपुरी समाज के लोगों ने अवॉर्ड मिलने पर डॉ मानिकपुरी जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के मीडिया प्रभारी महासमुन्द के जिलाध्यक्ष, रिपोर्टर क्रांति समाचार पत्र के संपादक सेवक दास दीवान ने बताया कि डॉ एम डी मानिकपुरी हमारे समाज के गौरव हैं और समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। पद्म भूषण सम्मान से नवाजे जाने पर मानिकपुरी पनिका समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Exit mobile version