शराबी युवक ने बंदर पर बरसाए लाठी, गंभीर हालत में कानन पेंडारी जू में चल रहा इलाज

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के नवागांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शराबी युवक ने नशे की हालत में एक बंदर की बेरहमी से पिटाई कर दी . बंदर को गंभीर हालत में कानन पेंडारी जू में भर्ती कराया गया। घटना 29 अक्टूबर की है, जब बंदर सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा था, और इसी कारण से विवाद खड़ा हुआ।

मनोज यादव की बाड़ी में बंदर घुसकर सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा था। मनोज और परिवार के सदस्यों ने बंदर को भगाने की कोशिश की और उस पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर की चोट से बंदर घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। इसके बाद परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने लगे ताकि उसकी हालत थोड़ी ठीक हो सके।

गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा, जो उस समय शराब के नशे में था, मौके पर पहुंचा और उसने घायल बंदर को देखकर उसकी एक मोटे डंडे से पिटाई शुरू कर दी। सनत ने बंदर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया. जब आसपास के लोग बंदर की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सनत ने किसी की बात नहीं मानी और लगातार बंदर पर लाठी बरसता रहा।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सनत विश्वकर्मा बंदर को बेरहमी से पीट रहा है और उसे घसीट-घसीट कर मार रहा है। कई लोग उसे रोकने की कोशिश करते दिख रहे है, नशे में किसी की बात नहीं सुनता। इस घटना के वायरल होने के बाद सर्व हिन्दू समाज ने इस मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है।

घायल बंदर को तत्काल इलाज के लिए कानन पेंडारी जू ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वन्यजीव संरक्षण और पशु अधिकारों से जुड़े संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version