कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली आकर्षी बनी DSP

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. विधानसभा में भूपेश कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की दुर्ग निवासी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को डीएसपी बनाया गया.

भूपेश कैबिनेट मीटिंग में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

जानिए आकर्षी कश्यप के बारे में

आकर्षी कश्यप छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला की रहने वाली है. आकर्षी का जन्म 24 अगस्त 2001 में भिलाई में हुआ. आकर्षी कश्यप एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नेपाल के काठमांडू और पोखरा में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों 2019 में स्वर्ण पदक जीता था. साल 2022 में आकर्षी ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उबेर कप टीम, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया.

आकर्षी कश्यप के नाम गोल्ड मेडल

अंडर-17 कृष्णा खेतान मेमोरियल ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (2017)
अंडर-19 ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (2017)
अंडर-19 और अंडर-17 42वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (2017)
अंडर-17 खेलो इंडियन स्कूल गेम्स (2017)
योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (2018)
योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट (2019)
2019 दक्षिण एशियाई खेल
केन्या इंटरनेशनल 2020

Exit mobile version