गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम दातबाय के ग्रामीण सोमवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुचकर वन अधिकार पट्टा की मांग किये। वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम दातबाय कला निवासी आठ से दस परिवार जो पटोरादादर पंचायत के जमीन में प्रति ब्यक्ति दो से तीन एकड़ की जमीन में काबिज होकर वर्षों से खेती किसानी कर रहे थे।
वही उसी जमीन का वन अधिकार पट्टा के लिये उनके द्वारा मांग किया जाता रहा है। लेकिन उन काबिज जमीनों का सर्वे किये जाने से वे काबिज ब्यक्ति अन्य ग्राम का होने का हवाला देकर उन्हें पट्टा नही दिया गया था। जिसके चलते ग्रामीणो के द्वारा पुनः गरियाबंद सँयुक्त कार्यालय पहुचकर पट्टे की मांग किया गया । उनकी सुनवाई के पश्चायत गरियाबंद सहायक आयुक्त सुखदेवे ने उन ग्रामीणों को दातबाय और पतोरादादर दोनो पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर लाने के पश्चायत पट्टा दिए जाने का आश्वासन दिया गया।