गरियाबंद। जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 130 कोडोहरदी मार्ग में सड़क हादसा में बुजुर्ग घायल हो गया । बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है । घायल को गरियाबंद जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार बुजुर्ग जैसे ही कोदोहरदी से मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो ट्रक की चपेट में आ गया। बुजुर्ग को सिर एवं पैर में गंभीर चोंटे आई है। ट्रक राजिम से मैनपुर जा रहा था।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि बुजुर्ग का नाम चिंताराम है और वह धमतरी जिले के नगरी थाना के मारागांव का रहने वाला है। चिंताराम कोदोहरदी में शादी का निमंत्रण देकर बाइक से वापस लौट रहा था । इसी दौरान हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए।
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक चिंताराम बाइक सहित ट्रक के अगले हिस्से की चपेट में आ गए। हादसे में उन्हें गहरी चोंटे आई है। फिलहाल गरियाबंद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। हादसे में उनकी बाइक भी बुरी तरह चकनाचूर हो गयी है। वही चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।