झारखंड ट्रेन हादसा के चलते बिलासपुर जोन की 7 गाड़ियों का रूट बदला :2 कैंसिल की गईं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रायपुर पहुंचने वाली चार ट्रेनें अब देरी से आएंगी।

रेलवे जोन के CPRO समीरकांत माथुर ने बताया कि टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा राउरकेला से हटिया होकर टाटा तक रूट डायवर्ट किया गया है। गीतांजली और अहमदाबाद एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।

हावड़ा-मुंबई रूट की 4 ट्रेन लेट चल रहीं

हादसे के चलते हावड़ा-मुंबई रूट की चार ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हावड़ा मुंबई मेल (12810) का टाइम पहले 8.50 बजे का था, अब ये ट्रेन दोपहर 3.30 बजे रायपुर आएगी। आजाद हिंद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12130) का सुबह 9.50 बजे रायपुर पहुंचने का टाइम था जो अब शाम 5:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं, ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12102) सुबह 9:30 बजे रायपुर पहुंचने वाली थी। ये ट्रेन अब दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी। हावड़ा-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12834) का दोपहर 1.40 बजे रायपुर पहुंचने का समय है। ये ट्रेन अब शाम 7.30 बजे पहुंचेगी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के यात्रियों के लिए सहायता केंद्र भी बनाया गया है।

Exit mobile version