यात्री नहीं मिलने के चलते जगदलपुर-रायपुर रूट पर ‘उड़ान’ कल से बंद

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर रूट पर चल रही फ्लाइट सुविधा कल (28 अक्टूबर) से बंद हो रही है। बताया जा रहा है कि यात्री नहीं मिलने के कारण विमान कंपनी को नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए इंडिगो प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। हालांकि हैदराबाद, जबलपुर, बिलासपुर और दिल्ली के लिए कंपनी सेवाएं जारी रखेगी।

रायपुर के लिए फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उड़ान भरती थी। फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर और जगदलपुर-रायपुर, फिर रायपुर-जगदलपुर और जगदलपुर-हैदराबाद के लिए चलती थी। इंडिगो को रायपुर के लिए 60 प्रतिशत यात्री ही मिल रहे थे। ऐसे में इंडिगो को इस रूट पर घाटा हो रहा था।

शुक्रवार 25 अक्टूबर को इंडिगो ने जगदलपुर से रायपुर के लिए अपनी आखिरी उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट से हैदराबाद से 68 पैसेंजर जगदलपुर पहुंचे और यहां से 74 यात्री रायपुर के लिए रवाना हुए। वहीं रायपुर से 66 यात्री जगदलपुर आए और यहां से 62 यात्री हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे।

इसी साल हुई थी शुरू उड़ान

इंडिगो ने रायपुर रूट पर इसी साल से अपनी सेवा शुरू की थी। शुरुआत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। लोगों को भी उम्मीद थी कि इंडिगो अब लंबे समय तक अपनी सेवा देगी, लेकिन पिछले 7 महीने में सिर्फ 60 से 68 प्रतिशत कारोबार रहा है। जिसके चलते कंपनी ने सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।

लोगों को नुकसान

इंडिगो की सेवा बंद होने से बस्तर के लोगों को इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रायपुर तक हवाई सेवा करने के बाद लोगों को आगे अन्य राज्य जाने बड़ी आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाती थी। ऐसे में लोगों का समय बचता था। फ्लाइट बंद किए जाने के निर्णय से लोगों में काफी नाराजगी भी है।

Exit mobile version