ड्राइवर को झपकी आने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई, एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद से 20 किलोमीटर दूर गुरुवार देर रात रायपुर से देवभोग की ओर जा रही स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकरा गई। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोखागुडा निवासी अपने निजी कार्य से गुरुवार सुबह रायपुर गये थे। वे अपना कार्य निपटा कर गुरुवार को देर रात वापस अपने ग्राम मोखागुडा लौट रहे थे,उसी दौरान ग्राम नवागढ़ के करीब उनका स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गया , इस घटना में 50 वर्षीय शत्रुधन कश्यप पिता पदुम कश्यप निवासी मोखागुड़ा जो कि मुंगझर सोसाइटी में हथकरघा कर्मचारी था उसकी मौत हो गई।

वही स्कॉर्पियो में बैठे अन्य सात लोग सकुशल है, उन्होंने बताया कि चालक को नवागढ़ से आगे देवभोग जाने वाले मार्ग के पास उसे झपकी आ गई जिससे वाहन अनियंत्रित होकर झाड़ से जा टकराया । उक्त वाहन को सुपेबेडा के सरपँच महेंद्र मिश्रा का बताया जा रहा है।

Exit mobile version