छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कार सवार कुछ युवकों ने एक युवक का फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर लिय। सुनसान जगह ले जाकर आरोपियों ने युवक हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट से पीटा। पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रहा। खेत में रात भर छिपकर उसने अपनी जान बचाई।जांच में पता चला किडनैपिंग किसी और ने नहीं बल्कि युवक की मंगेतर ने करवाई थी। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए प्रेमी के साथ युवक रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
युवक को कार में उठाकर ले गए
युवती ने नागपुर से अपने बॉयफ्रेंड को बुलाया। प्रेमी अपने 2 दोस्तों के साथ कार से भिलाई पहुंचा। इसके बाद रात 10:30 बजे युवक को कार में उठाकर ले गए। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है।टिकेश की शादी हेमकुमारी से तय हुई थी
जानकारी के मुताबिक जिस युवक को किडनैप किया गया उसका नाम टिकेश साहू (27) है। वह ACC अडाणी सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। मार्च 2025 में टिकेश की शादी खैरागढ़ की हेमकुमारी साहू (25) से तय हुई थी। हेमकुमारी का परिवार नागपुर के हिंगना में रहता है। हेमकुमारी का नागपुर के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इससे पहले कि हेमकुमारी और टिकेश दोनों शादी के बंधन में बंधते युवती ने अपने प्रेमी साथ मिलकर टिकेश की किडनैपिंग करवाई और जानलेवा हमला करवा दिया।