छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने एक घायल की मदद करने के बहाने उससे 50 हजार रुपए की ठगी की। वो पहले घायल को अस्पताल ले गया। वहां बिल भुगतान करने के बहाने उसका फोन और फोन पे का पिन मांगा। इसके बाद उसके फोन पे से अपने नंबर में 50 हजार ट्रांसफर करके चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुशील कुमार गुप्ता (75 साल) निवासी प्लाट नंबर 111/1 हनुमान मंदिर के पास मैत्री कुंज रिसाली भिलाई ने मामले की शिकायत नेवई थाने में कराई है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च 2025 को रात 11 बजे उनके बेटे अमित कुमार का आजाद मार्केट रिसाली में एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति आया और उसकी मदद कर उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचाया था।
हॉस्पिटल में बिल का भुगतान करने की बात बोलकर उसने अमित का फोन लेकर फोन से पेमेंट करने की बात कही। उसने अमित का पिन मांगा और उसके खाते से अपने खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जब अमित ने बाद में देखा तो उसके फोन पे से 50 हजार रुपए कटे थे और उसने कोई मेडिकल बिल भी नहीं दिया था।
नेवई थाना प्रभारी राहुल बसंल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने सेक्टर 9 हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज निकाला। उसमें जो युवक दिखा उसके रूप में उसकी पहचान संदीप चांदेकर के रूप में हई। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उसने बताया कि अस्पताल में बिल भुगतान के नाम उसने अमित गुप्ता का मोबाईल और फोन पे का पिन मांगा। फिर दूसरे परिचितों का स्कैनर मांगकर उसमें 38000 और 12000 सहित कुल 50000 रुपए ट्रान्सफर कर लिया। इसके बाद अमित को उसका मोबाइल वापस कर दिया।
उसने बताया कि ठगी के रकम से उसने 44 हजार रुपए अपनी पत्नी के अकाउंट में डाल दिए और उसे खर्च कर डाला। उसके पास बचे हुए 13000 रुपए को पुलिस ने जब्त कर लिया है।