छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुख्यात अपराधी तपन सरकार के भांजे ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर को चाकू से गोदकर मार डाला। हिस्ट्रीशीटर के सीने, गाल और कान में गंभीर चोट के निशान हैं। मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले निगरानी बदमाश का नाम अवतार मरकाम (40) है। वारदात को तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार, दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान, अमन साहू और होरीलाल पटेल ने दिया है। अवतार मरकाम को शराब पार्टी के नाम से बुलाकर हत्या की।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कुछ महीने पहले बदमाश अवतार और मुकेश चौहान के बीच मारपीट हुई थी। इसके अलावा बदमाश अवतार ने दीपक ठाकुर के भी पैर तोड़ दिए थे। अवतार ने होरीलाल से भी होली में मारपीट की थी। ऐसे में इन सभी लोगों ने अवतार को ठिकाने लगाने की साजिश रची।
इस साजिश में आरोपियों ने आकाश मजूमदार को भी शामिल किया। सभी सहमत होकर 28 मार्च 2025 को आकाश की मदद से अवतार को फोन से शराब पार्टी के लिए इंदर ढाबा बुलाया। ढाबा में पहले से दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान, अमन साहू और होरीलाल मौजूद थे।
इस दौरान अवतार जैसे ही वहां पहुंचा, दीपक ठाकुर की गाड़ी के पास छिपकर खड़े मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान ने अवतार के कान, गला और सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार के कारण अवतार की मौके पर ही मौत हो गई।
चश्मदीद की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस ने चश्मदीद गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ की। गवाह के बताए अनुसार पुलिस ने आकाश मजूमदार उर्फ सोना को हिरासत में लिया।
इसके बाद उसकी निशानदेही पर सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मसान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश में हत्या की है।
xपुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
अवतार के परिजनों का आरोप है कि उसे पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसको लेकर अवतार ने मोहन नगर थाने में होली के समय आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। अगर पुलिस उसकी सुनती तो आज वो जिंदा होता।
अवतार की बहन के आरोप पर ASP सुखनंदन राठौर ने कहा कि वो इसकी जांच करेंगे, फिलहाल ऐसी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
दीपक के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी दीपक ठाकुर (27) फरार है। पुलिस को इसकी तलाश है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं। इसमें एक प्रकरण हत्या का प्रयास, 10 मामले मारपीट, 2 आर्म्स एक्ट, 1 जुआ एक्ट और एक मामला शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज है।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आकाश मजूमदार (36), निवासी प्रेम नगर, सिकोला भाठा दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 10 और आर्म्स एक्ट का 1 मामला सहित कुल 11 मामले दर्ज हैं।
मुकेश चौहान (22), निवासी दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 7, आबकारी एक्ट 1, NDPS एक्ट 1 और 2 आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।
अमन साहू उर्फ मसान (25), निवासी उरला दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 4, लूट का एक, चोरी एक और एक आर्म्स एक्ट सहित कुल 7 मामले दर्ज हैं।
होरीलाल पटेल उर्फ बाती (25) निवासी थाना मोहन नगर, दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 12 और एक जुआ एक्ट सहित कुल 13 मामले दर्ज हैं।