दुर्ग जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना पाया गया। इसको लेकर आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त ने आबकारी अधिकारी सीआर साहू नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम ने मंगलवार को एक साथ जिले की कई दुकानों में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने ओवर रेटिंग, विशेष ब्रांड की शराब बेचने के प्रकरण बनाए।
साथ ही मिलावटी शराब शराब बेचने को लेकर सिविक सेंटर शराब दुकान के स्टाफ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर ने अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट आबकारी सचिव छत्तीसगढ़ शासन और राज्य आबकारी आयुक्त छग भेजी है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने भिलाई तीन स्थित कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान और बारो की शराब दुकान में छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान उन्होंने शराब दुकान में भारी अनियमितताएं पाईं। जिसको लेकर आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग को जमकर फटकार लगाई है।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद जो अनियमितता पाई गई उसको लेकर आबकारी सचिव ने काफी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से जिला आबकारी अधिकारी को कहा है कि वो इस पर ध्यान दें और स्थिति को सुधारें।
प्रभारी सहायक आयुक्त दुर्ग को नोटिस जारी
आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि दुकान में ओवर रेटिंग की जो अनियमितता पाई गई है वो काफी गंभीर मामला है। ये कहीं ना कहीं आबकारी अधिकारी दुर्ग की लापरवाही के चलते हुआ है। इसको लेकर प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है।
भिलाई सिविक सेंटर की दुकान में भी मिली ओवर रेटिंग
संभागीय उड़नदस्ता की टीम ने मंगलवार को भिलाई सिविक सेंटर में संचालित शराब दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हें यहां टोल फ्री नंबर 1401 में ओवर रेटिंग की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद टीम ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सिविक सेंटर की देश मदिरा दुकान में भेजा।
उसने दुकान से देसी मदिरा प्लेन पाव के 12 शीशी खरीदा। तय रेट के अनुसार ग्राहक ने सेल्समैन को 960 रुपए दिए, लेकिन उसने उससे ओवर रेटिंग चार्ज जोड़ते हुए 1020 रुपए लिए। 60 रुपए ज्यादा लेने पर टीम ने ओवर रेटिंग का प्रकरण बनाया।
भिलाई में बिक रही मिलावटी शराब
संभागीय उड़नदस्ता टीम ने जब सिविक सेंटर भिलाई की शराब दुकान की जांच की तो पाया की वहां शराब में मिलावट करके उसे बेचा जा रहा था। टीम ने जांच के दौरान मेडऑफ प्रीमियम माल्ट विस्की के ढक्कन ढीले पाए। जब उसकी जांच की तो बोतल से विस्की लीक कर रही थी।
साथ ही दुकान में रखी 8 पेटी मेडऑफ प्रीमियम माल्ट विस्की की बोतलों का निरीक्षण कर 36 बोतलों को चिह्नित कर थर्मामीटर और हाईड्रोमीटर से जांच करने पर तेजी लगभग 40up होना पाया।
इससे साफ हुआ की शराब की बोतल में मिलावट की जा रही थी। इसके बाद टीम ने यहां मिलावट का प्रकरण बनाकर वहां के सभी कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसके लेकर आबकारी सचिव ने कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह को इस पर ध्यान देने और सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
कार्रवाई के दौरान मिली ये अनियमितताएं
- दुकान में तय दर से अधिक दर पर शराब बेचते पकड़ा गया।
- 40 रुपए की ओवर रेटिंग पाए जाने पर ओवर रेट का मामला दर्ज किया गया।
- दुकान में मिलान करने पर 10,890 रुपए का कैश का अंतर पाया गया।
- फ्रीज़र में केवल उन्हीं ब्रांच को रखा गया, जिसको प्रमोट करने के लिए कहा जाता था।
- दुकान में प्रीमियम ब्रांड को नहीं रखा गया था। ग्राहकों के मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा था।
- दुकान में बिक्री के हिसाब से जो स्टाक होना था, उससे कम स्टॉक पाया गया।
- दुकान में कुछ खास ब्रांड को छोड़कर अधिकांश ब्रांड की शराब का स्टॉक नहीं पाया गया।
- अन्य दुकानों से स्टॉक ट्रांसफर कर दुकान का संचालन किया जा रहा था।
- एक दुकान में 10 दिन के अंदर 3 बार स्टॉक ट्रांसफर किया जाना पाया गया।
- कंपनी विशेष के ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए उन्हीं कंपनियों के डिस्प्ले लगाए गए, बाकी के डिस्प्ले हटवा दिए गए थे।