दुर्ग। दुर्ग जिले में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लाकडाउन घोषित किया गया है। दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद जिले में संक्रमण को रोकने यह निर्णय लिया।
फिलहाल लाकडाउन के दौरान किन चीजों को छूट के दायरे में रखा जाना है, आवश्यक वस्तुओं पर किस तरह समय-सीमा निर्धारित होगी। इसकी रूप रेखा अभी जारी नहीं की गई है। जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 300 के पार हो चुका है। इनमें से 60 लोग ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। हर दिन पांच सौ से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और इसे शीघ्र ही एक हजार तक बढ़ा दिया जाएगा। व्यापारिक संघों ने तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में अपना मत रखा।