दुर्ग । दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने 3 जिलों के सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का जिला स्तर पर तबादला कर दिया है। तबादला सूची में कल 13 सहायक उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं जिसमें बालोद जिले से 6, बेमेतरा जिले से 5 एवं दुर्ग जिले से 2 पुलिस अधिकारी शामिल है। बेमेतरा एवं बालोद जिले से एक-एक प्रधान आरक्षक का स्थानांतरण हुआ है। आरक्षकों में चार बालोद जिले से एवं एक दुर्ग जिले से का ट्रांसफर हुआ है।