दुर्ग संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

Chhattisgarh Crimesदुर्ग संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रतिनियुक्ति पर गैर शिक्षक की कार्यों में संलिप्त शिक्षकों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए।

संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभाग आयुक्त ने स्कूल शिक्षा के संयुक्त संचालक से संभाग अंतर्गत सभी जिलों के शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री के रोकथाम के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने नशे के खिलाफ एनसीसी एनएसएस एम स्काउट गाइड के सहयोग से जागरूकता के कार्यक्रम चलने के लिए कहा। स्कूलों के आसपास दुकानों में बिक रहे नशे के समान बिक्री करने वाले दुकानों को हटाने के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • स्कूल के विद्यार्थियों को आय, जाति, निवास और जन्म प्रमाण पत्र बनाने संबंधी कार्रवाई स्कूल स्तर पर किए जाएं सुनिश्चित।
  • युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के संबंध में बरती जाए पूरी पारदर्शिता।
  • प्रतिनियुक्ति पर गैर शिक्षकीय कार्यों के तहत कार्यालय में पदस्थ शिक्षक को मूल पदस्थापना स्कूलों में वापसी के दिए स्पष्ट निर्देश।
  • शिक्षकों के अटैचमेंट समाप्त नहीं करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे जिम्मेदार।
  • सुशासन तिहार के तहत कई विभागों को मिले सभी आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण करने के दिए निर्देश।
  • सभी पंचायत में सरकारी समितियां गठित करने की कार्रवाई में प्रगति लाने के लिए निर्देश।
  • नवनिर्मित शासकीय भवनों के निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद तुरंत भवन संबंधित विभागों को किया जाए हैंड ओवर ताकि निर्मित भवन का समय पर हो सके सदुपयोग।

बैठक में उप आयुक्त (राजस्व), अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, संयुक्त पंजीयक सहकारिता, संयुक्त संचालक शिक्षा सहित समस्त विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

Exit mobile version