दुर्ग यातायात पुलिस ने सड़क पर जिगजैग स्पोर्ट बाइक दौड़ाने वाले युवक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesदुर्ग यातायात पुलिस ने सड़क पर जिगजैग स्पोर्ट बाइक दौड़ाने वाले युवक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। किसी शहरी युवक ने बाइकर्स का वीडियो बनाकर दुर्ग एसपी को भेजा था, जिसके बाद उसकी पहचान कर उसके खिलाफ 2 हजार रुपए का चालान काटा गया।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने शहर में इस तरह के स्टंटबाज और लापरवाह बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इनके खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।

बीते 14 अप्रैल को भी किसी आम नागरिक ने यातायात पुलिस दुर्ग के पास एक वीडियो भेजकर शिकायत की थी। उस वीडियो में एक बाइक चालक के द्वारा जिगजैग करते हुए तेज रफ्तार बाइक चलाई जा रही थी। यह वीडियो भिलाई के सेंट्रल एवेन्यु मार्ग का था।

यह काफी व्यस्त मार्ग है, इसके बावजूद यहां लापरवाही के साथ स्पोर्ट बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार में बाइक चलाई जा रही थी। वीडियो को देखने के बाद एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे, हमराह प्रधान आरक्षक घनश्याम दुबे, आरक्षक राहुल सोनी को गाड़ी का पता लगाने को कहा।

ट्रैफिक के जवानों ने कुछ ही घंटों के अंदर बाइक का पता लगाया और आरोपी को बाइक के साथ ट्रैफिक टावर नेहरू नगर बुलाया। यहां उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के आरोप में 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

बाइक चालक ने मांगी माफी

कार्रवाई के बाद स्टंट करने वाले बाइक चालक साहिल खान पिता शबीर खान (34 साल) निवासी खुर्सीपार ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और इस तरह से लापरवाही पूर्वक बाइक ना चलाने के लिए लोगों से अपील की।