ड्यूटी जा रही महिला को घेरकर 4 बदमाशों ने चाकू से किया जख्मी, बहादुर महिला एक्टिवा से भाग निकली, चारो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में विवाहित महिला को रोककर छेड़छाड़ करने व चाकू दिखाने का मामला सामने आया हैं। आपको बता दें कि मामला माना थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंडहर चौक के पास स्थित थोक सब्जी मंडी डूमरतराई का है जहां महिला अपनी एक्टिवा से रात्रि को गार्ड की ड्यूटी करने जा रही थी तभी फुंडहर चौक के पास पहुंचते ही कुछ अज्ञात युवकों ने हाथ दिखा कर महिला को रोकने की कोशिश की। महिला के नहीं रुकने पर पीछा करते हुए बदमाश अपनी एक्टिवा से महिला की एक्टिवा को अड़ाकर रोका एवं चाकू दिखाकर बेइज्जत करने की नियत से छेड़खानी भी की ।

प्रार्थिया ने बहादुरी दिखाते हुए अपना बचाव कर घटनास्थल से एक्टिवा लेकर भाग निकली जिसके बाद थाना पहुंच पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 341, 354,323 34 व आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मनीष यादव,आशीष पाल, जनक साहू एवं शेखर मिस्त्री को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

Exit mobile version