संबित पात्रा का रायपुर पुलिस को ई मेल.. लिखा “मुझे कोई अगली तारीख़ दें”

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के वीडियो कॉंफ़्रेंस के ज़रिए रायपुर पुलिस से जुड़ने का समय चार बजे था..रायपुर पुलिस पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद थी..जबकि पुलिस इंतज़ार कर रही थी कि संबित पात्रा नोटिस के अनुरुप वीडियो कॉंफ़्रेंस में हाजिर होंगे.. रायपुर पुलिस के मेल पर संबित पात्रा का ईमेल आया जिसमें संबित पात्रा का संक्षिप्त सा आग्रह था।इस मेल में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समय की माँग करते हुए अगली तारीख़ देने का आग्रह किया है।

राजधानी के सिविल लाईंस पुलिस थाने में क्राईम नंबर 215/2021 में बतौर अभियुक्त संबित पात्रा दर्ज हैं। टूलकिट को ट्वीटर पर शेयर करने के आरोप में यह FIR दर्ज है। यह FIR ग़ैर ज़मानती धाराओं के तहत दर्ज है, जिसमें धारा 504,505(1)(B),505(1)(C),469 और 188 प्रभावी है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के मेल से समय माँगने के बाद खबरें हैं कि अब रायपुर पुलिस उन्हें बयान के लिए नई तारीख उपलब्ध कराएगी। वह नई तारीख़ कौन सी होगी यह जल्द ही संबित पात्रा को मेल पर सूचित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version