दो साल से बंद पड़े ई-टॉयलेट को जल्द कराया जा रहा शुरू, महापौर एजाज ढेबर ने दिए निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं देने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा ई टॉयलेट की योजना ढाई साल पहले लाई गई थी। इस योजना के तहत राजधानी में 11 जगह ई-टॉयलेट बनकर तैयार है, लेकिन कई ऐसे जगह जहां पर अति आवश्यक होने के बाद भी उस ई टॉयलेट का लाभ लोग नहीं ले पा रहे है। वहीं महापौर एजाज ढेबर ने जल्द शुरू कराने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

इन स्थानों पर बनाया गया ई-टॉयलेट

राजधानी के अलग-अलग 11 स्थानों पर ई-टॉयलेट बनाया गया। जिसमें जीई रोड, मेकाहारा अस्पताल के सामने, कटोरततालाब, तेलीबांधा, रेलवे स्टेशन,ऐसे जगहों पर बनाया गया है। बता दें कि मेकाहारा अस्पताल में रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है और ऐसे जगहों पर निस्तारी के लिए सुलभ या टॉयलेट की व्यवस्था नहीं हो पाना एक बड़ी समस्या है। यहां पर बनाए गए ई-टायलेट प्रदर्शनी मात्र रह गया है।

लोगों को होती है परेशानी

स्मार्ट सिटी के तहत इस योजना के लिए 80 लाख रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन दो साल से इसे लोगों के लिए नहीं खोला गया है। ई-टॉयलेट को देखकर लोग इस्तेमाल के लिए आते हैं, लेकिन ताला लटका देख लौट जाते हैं। बंद टॉयलेट की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

बंद ई-टॉयलेट को लेकर महापौर एजाज ढेबर से ने कहा कि कई सारी समस्याएं हैं। इस टॉयलेट को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसे जल्द ही शुरू कराया जाएगा।

Exit mobile version