पत्रकार पर हमला, रायपुर के निजी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। पाटन क्षेत्र के अमलेश्वर में पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है. धीरेंद्र को रायपुरा जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना रायपुर के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. हमला करने वालों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

इस मामले में अमलेश्वर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि वुडलैंड कॉलोनी में राव परिवार में पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पहुंचे थे. राव परिवार में बच्चे को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ. विवाद होता देख उन्होंने बीच-बचाव किया, लेकिन हमला करने वालों ने पत्रकार पर हमला कर दिया. धीरेंद्र को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version