ईडी के छापे दूसरे दिन भी जारी, इस बार शराब लॉबी, होटल कारोबारी निशाने पर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज दूसरे दिन भी ED की कार्रवाई जारी है। सुबह ED ने शराब कारोबार से जुड़े लोगों के घर दबिश दी है। इसके साथ ही दो होटल संचालक, कांग्रेस नेता और अधिकारियों के यहां भी छापे की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग के ठिकानों पर ED की टीम पहुंची है। रायपुर में शराब कारोबारी, भिलाई के होटल संचालक के यहां कार्रवाई जारी है। शराब के कारोबार से जुड़े कई अन्य बड़े लोगों के ठिकानों पर भी दबिश देकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

मंगलवार को भी दी गई थी दबिश

मंगलवार को ईडी ने एक बड़े उद्योगपति, अफसर, जमीन कारोबारी, सीए और कांग्रेस से जुड़े नेताओं के ठिकानों पर पहुंची थी। रायपुर, भिलाई,बिलासपुर और रायगढ़ में इनसे संबंधित निवास और व्यवसायिक परिसर में CRPF की टीम जांच अधिकारियों को सुरक्षा देते हुए दिखाई दी थी। हालांकि ईडी ने दोनों ही दिनों की कार्रवाई को लेकर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

Exit mobile version