शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में दाखिला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्कूलों में दाखिले को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। डीपीआई ने सभी डीईओ को जारी पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि जनरल प्रमोशन स्कूलों में दिया गया है, लिहाजा सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाये। डीपीआई के मुताबिक अगली कक्षा में प्रवेश के बाद ही बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ, मसलन मध्याह्न भोजन, साईकिल, गणवेश, पाठ्य-पुस्तक मिल पायेगा, लिहाजा उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना जरूरी है।

11वीं में छात्रों को 15 अगस्त तक प्रवेश दिया जा सकेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चे जिनकी उम्र 6 साल हो गयी है, उन्हें पहली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवासी मजदूरों के बच्चों की जानकारी क्वारंटीन सेंटर से ली जायेगी। वहीं प्राइवेट स्कूल के बंद होने के बाद जो बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उनका भी एडमिशन सरकारी स्कूलों में किया जायेगा।

Exit mobile version