नारायणपुर में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, इन घटनाओं में रही है शामिल

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में विगत 15 अगस्त की रात में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आवेरखेडा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। 16 अगस्त को गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरुष पुलिस पार्टी को देखकर भाग रहे थे, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया।

पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया। जबकि अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया उम्र करीबन 22 वर्ष निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी। संदिग्ध लड़की को वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया था। नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण के बाद पूर्व बस्तर डिवीजन की कंपनी नम्बर 6 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

गिरफ्तार महिला नक्सली सदस्या निम्न घटनाओं में शामिल रही
4 मार्च 2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना में भी शामिल रही है। 16 अगस्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Exit mobile version