एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। ओडिशा के रहने वाले अबरार खान (31) ने जगदलपुर की युवती से फोन से सेक्सुअल बातचीत की, फिर उसकी रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 56 हजार लिए। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपना फोन नंबर शेयर किया। दोनों की बीच बातचीत होते होते दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं दोनों मिलना-जुलना भी शुरू कर दिए थे।

कॉल पर होती थी बातचीत

इसी बीच युवक ने अपनी प्रेमिका से सेक्सुअल बातचीत की और बिना बताए ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद उसे वायरल करने की लगातार धमकी देने लगा और पैसे की डिमांड की। वहीं अलग-अलग बार उससे करीब 1 लाख 56 हजार रुपए ऐंठ लिए।

युवती ने करवाई FIR दर्ज

पीड़िता ने जब पैसे देने से मना किया तो युवक ने उसे धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो सबसे पहले ऑडियो को उसके परिजनों को भेज देगा। जिसके बाद युवती बोधघाट पुलिस थाना पहुंची और उसने FIR दर्ज करवा दी।

शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं, SP शलभ सिन्हा ने जवानों की टीम बनाई और उस टीम को युवक को पकड़ने के लिए ओडिशा के कोटपाड़ भेजा गया। जहां युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को भेजा गया जेल

आरोपी के फोन में युवती से बातचीत की बहुत सा ऑडियो था। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।