रायपुर। राजधानी में मंगलवार को दोपहर बाद हुए झमाझम बारिश से राजधानी की सड़कें पानी से लबालब हो गई। लालगंगा शॉपिंग मॉल के सामने सड़क पर इस तरह पानी भर गया की दोपहिया वाहन तो छोड़ों चार पहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। इसी प्रकार एनएच 53 में उद्योग भवन के के सामने, तेलगानी नाका चौक सहित राजधानी की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया।
दोपहर बाद लगभग 1 घंटे तक राजधानी में जमकर बारिश हुआ और इस बारिश ने नगर निगम द्वारा बारिश से पूर्व राजधानी में पानी नहीं जमा होने की तैयारियों का जो दावा किया था उसकी कलाई खोल कर रख दी। वहीं आज सुबह से जिस तरह की उमस से राजधानीवासी बेचैनी महसूस कर रहे थे, बारिश के बाद राहत महसूस किया। कैमरे की नजर से देखें बारिश के बाद राजधानी का हाल।