एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, घर के सदस्य ने ही वारदात को दिया अंजाम

आरोपी युवक ने माता-पिता, भाई और बहन की हत्या कर खुद की खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बिलासपुर में लॉकडाउन के बीच एक साथ 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या होने से सनसनी फैल गई है. परिवार के सभी सदस्य घर में लहूलुहान हालत में मृत पाए गए है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सीपत थाना के मटियारी का है, जहां आज तड़के सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. परिवार के सदस्य माँ, बाप, दो भाई और बहन को टंगिया से वारकर मौत के घाट उतारा गया है. घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला है. जिस वक्त यह वारदात हुई है घर से सभी सदस्य सो रहे थे.
बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक घर का ही सदस्य था, जिसने माता-पिता और भाई-बहन की हत्या करने के बाद खुद ही ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है.
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय हत्या का आरोपी मृतक रोशन सूर्यवंशी, 45 वर्षीय पिता रूपदास सूर्यवंशी, 40 वर्षीय माता संतोषी बाई, 14 वर्षीय बहन कामिनी, 15 वर्षीय भाई ऋषि और 20 वर्षीय भाई रोहित सूर्यवंशी के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके-ए-वारदात पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version