एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। नक्सलियों की खोखली विचारधाराओं से त्रस्त होकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में 1 लाख रुपये के एक इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने समर्पित नक्सली को 10 हजार रुपये का चेक देकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए बधाई दी है।

आयोजित पत्रवार्ता में बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि समर्पित नक्सली आयता माड़वी कटेकल्याण के क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर के के रूप में सक्रिय था। आयता अपहरण, हत्या पुलिस पर फायरिंग, लूटपाट और आगजनी जैसी संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है। जिसके बाद नक्सलियों की खोखली विचारधाराओं से तंग आकर आयता ने समर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने समर्पित नक्सली को 10 हजार रुपये का चेक देकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने पर बधाई दी है।