भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में एक लाख से अधिक ऐसे घर हैं, जहां नल कनेक्शन है और लोग सप्लाई के पानी से जीवन यापन करते हैं। ऐसे में इन लोगों को बड़ी समस्या होने वाली है। सबसे अधिक स्कूली बच्चों और सर्विस वाले लोगों को होगी। वहीं घर की महिलाओं को भी घर के अन्य काम के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।
टैंकर से की जाएगी पानी सप्लाई
निगन प्रशासन ने लोगों से अधिक पानी स्टोर करके रखने की अपील की है। इसके बाद भी जिन क्षेत्रों में पानी की अधिक किल्लत दिखेगी वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर का इंतजाम किया गया है। निगम ने लोगों से इस दौरा धैर्य रखकर पानी का कम से कम उपयोग करने की बात कही है