घर में संदिग्ध अवस्था में मिली बुजुर्ग की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Chhattisgarh Crimes

कोटा. बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के पीछे मकान के कमरे में बुजुर्ग की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसकी जानकारी लगते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर मामले की जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मिली जानकारी के अनुसार कोटा नगर के वार्ड नं. 6 निवासी 68 वर्षीय जार्ज माइकल मकान में अकेले रहता था. उनकी देखरेख करने वाले युवक बब्बू ने इसकी जानकारी मृतक के भाई को दी, जो शहडोल मध्यप्रदेश में रहते है.

इसके बाद मृतक के परिवार वाले मध्यप्रदेश से कोटा पहुंचे. मृतक के शव को देखने के बाद उन्हें कुछ शंका हुई, जिसके बाद परिवार वाले कोटा थाना पहुंचकर मृतक की हत्या करने का संदेह जताया.

कोटा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम के लिए भेजादिया है. पुलिस परिजनों सहित आसपास के लोगों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या की गई है या हृदयाघात से मौत हुई है. फिलहाल कोटा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version