BJP को चुनाव आयोग ने दिया तगड़ा झटका, कहां- 5 चुनावी राज्यों में नहीं निकाल सकेंगे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी को कहा तगड़ा झटका दिया है. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि 5 चुनावी राज्यों में 5 दिसंबर तक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ नहीं निकाली जाए. केंद्र सरकार ने अपनी योजनाओं को जमीन तक ले जाने के लिए 15 नवंबर से देशभर में यह यात्रा निकालने की योजना बनाई है. केंद्रीय सूचना-प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद ही 5 दिसंबर के बाद से इन राज्यों में यह अभियान शुरू किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने अपनी योजनाओं को जमीन तक ले जाने के लिए 15 नंवबर से देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकालने ग्राम की योजना बनाई है जो दो महीने चलेगी. यात्रा से सरकार देश के सभी 765 जिलों और 2.55 लाख ग्राम पंचायतों को कवर करेगी.

यात्रा की शुरुआत पीएम 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती-जन जाति गौरव दिवस के अवसर पर सूचना, शिक्षा और संचार वैन को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

Exit mobile version