इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण में बॉम्बे मार्किट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। लोगों ने टैंकर मंगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। कामयाबी नहीं मिलते देख जनरेटर लगाकर बाढ़ का पानी भी खींचा। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। वहीं आसपास के दुकानदारों ने लोगों की मदद से सामान शिफ्ट किया, जिससे आग फैल नहीं सकी।

जानकारी के मुताबिक, बांबे मार्केट में रोहित केसरवानी की दीपांशु इंटरप्राइजेस नाम के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में दोपहर लोगों ने दुकान के ऊपरी फ्लोर से धुआं निकलते देखा। इससे पहले कि कोई समझ पाता, आग की तेज लपटें निकलनी लगीं। शिवरीनारायण में फायर ब्रिगेड नहीं होने के कारण नगर पंचायत शिवरीनारायण और खरौद नगर पंचायत से पानी के टैंकर बुलाए गए। जेसीबी लगाकर आग बुझाने की लोगों ने कोशिश की पानी का टैंकर पहुंचा तो लोगों ने एक जेसीबी वाले को पकड़ लिया। उसके ऊपर चढ़कर पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। घना इलाका होने के कारण आग का खतरा बढ़ता जा रहा था। शिवरीनारायण में बाढ़ के हालात हैं। ऐसे में लोगों ने जनरेटर लगाकर बाढ़ का पानी भी खीचना शुरू किया, लेकिन आग बुझाने में सफल नहीं हो सके। इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी थी। सूचना मिलने के बाद करीब 50 किमी दूर जांजगीर और केएसके पावर प्लांट से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Exit mobile version