इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वाले 10000 लोगों को 30 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि वितरित होगी। राज्य सरकार द्वारा फंड जारी करने के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों को वाहनों की संख्या के अनुपात में राशि जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा राशि 5 करोड़ रुपए रायपुर आरटीओ को दिए है। इसके जारी होने के बाद 2022- 23 की लंबित सब्सिडी की राशि का भुगतान किया जाएगा।
खरीदारों को जल्दी ही मिलेगी सब्सिडी
नियमानुसार न्यूतम 10 फीसदी से लेकर 1.50 लाख रुपए ईवी खरीदने वालों को मिलेगा। वहीं अन्य ईवी खरीदारों को जल्दी ही सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपए मांगे गए थे। साथ ही बताया गया था कि करीब 85000 लोगों की 90 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि बकाया है। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 30 करोड़ रुपए दिए गए है। साथ ही जल्दी ही 70 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया है।