रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां 2 वर्ष की मासूम बेटी से उसके सौतेले पिता ने बलात्कार जैसे अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि घटना 5-6 दिन पूर्व की है जब रावतपुरा कालोनी में आरोपी पिता ने सौतेली बेटी को घुमाने ले जाने के बहाने भांटागांव इलाके में ले गया और उसका बलात्कार किया। घर आने पर मासूम ने अपनी आपबीती माँ को इशारे में बताते हुए दर्द होना बताया जिसके बाद मासूम को इलाज के लिए लेकर पहुँची माता के होश उड़ गए। उसे पता चला कि उसके पति ने ही उसकी बेटी के साथ इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है जिसके बाद मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि महिला को पहले पति से बच्चे नहीं थे इसलिए उसने दूसरी शादी की जिससे उसे बेटी हुई, जिसके बाद किसी कारणवश वह वापस पहले पति के पास लौट आयी और साथ रहने लगी।