दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि फोर्स ने 7 नक्सलियों को मारा गया है। फिलहाल, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।
अबूझमाड़ में 2 घंटे से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मौके से ऑटोमेटिक वेपन्स बरामद किए गए हैं। एक दिन पहले नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया था। पिछले कुछ दिनों में अब तक 157 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
10 दिन पहले 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए। DRG, CRPF और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे।