इंटरनेट नहीं तो रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर फ्री वाई-फाई से पढ़ाई करती थीं दो बच्चियां… तस्वीर वायरल हुई तो बढ़े मदद को हाथ

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। हर जगह इंटरनेट से पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है और छात्रों को वर्तमान में इसी माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण देश में जहां इंटरनेट नहीं वहां पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम बात करें अमेरिका जैसे विकसीत देश की तो यहां पर भी गरीब समाज के बच्चों को इंटरनेट से पढ़ाई करने में समस्या हो रही है, लेकिन कहते हैं ना जहां चाह वहां राह होता है। पढ़ने की इच्छा राने वाले बच्चे अपने लिए कहीं ना कहीं से उपाए ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही एक मामला यूएस के कैलिफोर्निया में सामने आया है।

जहां दो छोटी बच्चियां अपना होमवर्क पूरा करने और पढ़ाई करने के लिए फ्री वाईफाई कनेक्शन के लिए रेस्टोरेंट के बाहर बैठ कर स्कूल होम वर्क पूरा कर रही थीं। कैलिफोर्निया में एक फास्ट फूड रेस्तरां के मुफ्त वाईफाई का उपयोग करते हुए पढ़ाई करती हुई इन बच्चियों को देखकर हर कोई हैरान हो रहा था। कैलिर्फोनिया के टैको बेल आउटलेट की पार्किंग में बैठकर पढ़ाई करने वाली दोनों बच्चियों का फोटो खींच कर एक लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया। फिर क्या था इन बच्चियों की मदद करने के लिए लाखों हाथ बढ़ गए। इन दो बच्चियों की मदद के लिए लोगों ने 1,40,000 डॉलर डोनेट किए।

द कैलिफोर्निया के अनुसार, दो स्कूली छात्राओं की पहचान सेलिनास सिटी एलीमेंट्री स्कूल डिस्ट्रिक्ट के स्टूडेंट के रूप में की गई हैं। जो मोंटेरी काउंटी के सबसे बड़े जिलों में से एक है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, जिले के अधिकारियों ने उनके परिवार को एक इंटरनेट हॉटस्पॉट प्रदान किया। सेलिनास सिटी एलिमेंट्री स्कूल डिस्ट्रिक्ट के जनसंपर्क अधिकारी रिचर्ड गेबिन ने कहा हमने तुरंत … से संबंधित छात्रों की पहचान की, और तब से, परिवार को एक हॉटस्पॉट प्रदान किया है ताकि हमारे छात्र घर से कक्षा निर्देश को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकें। हम कनेक्टिविटी चिंताओं से अवगत हैं और हमने डिजिटल डिवाइडहॉटस्पॉट्स को संबोधित करने के लिए अतिरिक्त आदेश दिए हैं।