
बागबाहरा। प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार खल्लारी विधानसभा में अगस्त क्रांति दिवस गौरव यात्रा 9 अगस्त से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों के यात्रा पश्चात 14अगस्त को तेज बारिश में शहर के वार्ड क्रमांक 3 व 4 पर स्थित ढागाडीपरा थानापरा से लालपुर ,वार्ड क्रमांक6, 7,8,9 होते मेन रोड पर कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली गई।खल्लारी विधानसभा में ब्लॉक कमेटी शहर व ग्रामीण अध्यक्ष के साथ-साथ कोमाखान एवं पिथौरा ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में निकला यह पदयात्रा विधानसभा स्तर पर आखरी दिवस था। इस कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होगा।
अगस्त क्रांति दिवस के 75वीं वर्षगांठ हीरक महोत्सव के तहत् आज गौरव पदयात्रा का शुभारंभ शीतल मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। वक्ताओं ने खल्लारी विधानसभा में किये गये जनहित व विकास कार्य छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को व्याख्यान पदयात्रा के दौरान पदयात्रा मार्ग में आने वाले वार्ड के सभी मुहल्लो में नुक्कड़ सभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।
इस अवशर पर रवि निषाद,अंकित बागबाहरा,भूपेंद्र ठाकुर , संतोष पटेल, गिरीश पटेल , पंकज हरपाल, श्रीमती हीरा सेतराम बघेल, देवेश साहू,राजेश सोनी,गणेश शर्मा , विष्णु महानन्द ,नवनीत सलूजा, मोहित साहू, लखबीर छबड़ा, रूपेश गोयल, परमानन्द साहू, मयंक शर्मा ,जयंती चन्द्राकर, रामेश्वर चक्रधारी, बड़ा खान, ताम्रध्वज बघेल, शहजान पाशा, मंता यादव,टेनु राम साहू, आशा राम मोगरे, चंद्रहास साहू, सेतराम बघेल ,बसंता ठाकुर,सेवती ध्रुव, रामेश्वरी मरकाम , केशरी बाई,शमीम खान, धर्मेद्र ठाकुर, भक्त राम मांझी, राजू चंद्राकर, दिनेश मोगरे, डेमन ठाकुर, तूफान दिवान, गोलू जैन, समीर खान, अंजोर ठाकुर,आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।