आबकारी विभाग कार्यवाही, 26,000 हजार के शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारती दासन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर संतोष रात्रे खपरी की दुकान की तलाशी लेने पर आरोपी संतोष रात्रे के कब्जे से 288नग देशी मदिरा मशाला का पाव कुल मात्रा 51.840 बल्क लीटर बरामद किया गया। गस्त के दौरान आबकारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार साहू मुख्य आरक्षक अशोक साहू ,आरक्षक जागेश्वर वर्मा, एजाज रसूल खान एवं ड्राइवर जितेंद्र साहू साथ रहे।

Exit mobile version