एक्सपायरी डेट के बावजूद बेचा जा रहा विदेशी मदिरा दुकान बसना में बीयर

सेल्समैन ने कहा अधिकारी के निर्देशानुसार की जा रही थी बिक्री ?

Chhattisgarh Crimes

बसना। अंग्रेजी शराब दुकान का एक मामला आज सामने आया है। जिसमे अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा समय अवधि समाप्त होने के बावजूद बीयर बेचा जा रहा है, मामला तब सामने आया जब दो तीन लोगों के द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान जाकर बियर खरीदा गया। बियर में लगे मैन्युफैक्चरिंग डेट एवं एक्सपायरी डेट को देखा गया कि समयावधि समाप्त होने के बाद भी यहां माल खपाना जारी रखा गया है । मैन्युफैक्चरिंग डेट एवं एक्सपायरी डेट की बार पूरे शहर में आग कि तरह फैल गई जिसके चलते सेल्समैनों के द्वारा आनन फानन एक्सपायरी डेट की बियर बेचना बंद किया गया देखते ही देखते बात मीडिया तक पहुंच गई ।

मीडिया से चर्चा के दौरान आबकारी उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा के साथ बातचीत में कहा गया कि कोई भी अधिकारी कैसे एक्सपायरी डेट का माल बेचने के लिए आदेश करेगा। सेल्समैन द्वारा पुराने स्टॉक का दो चार बोतल बच गया था उस बैच डाले जब इस बात की मुझे खबर हुई तो तत्काल मेरे द्वारा सेल्समैन को बेचने को मना किया गया है ।