दो बाइक की भिड़ंत के बाद विस्फोट, एक की मौत, दो घायल

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम मुच्चर के पास दो मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक के आपस में टकराने के बाद आग लग गई, बाइक की पेट्रोल टंकी भी ब्लास्ट हुई। घटना में एक युवक की मौके पर ही आग में झुलसने से मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दल्ली के चिखलाकसा स्वास्थ्य केंद ले जाया गया। जहां से दोनों घायलों को बालोद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

एक की मौत, 2 घायल

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे की है। सूचना मिलते ही मोहला पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि घटना में ग्राम अरमागोंदी निवासी राम स्वरूप माहला 25 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई। वहीं मुच्चर निवासी तिकेश कुमार 17 वर्षीय और मानपुर के पीपरखार निवासी मनोज कुमार 30 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Exit mobile version