महासमुंद/पिथौरा. पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में बुधवार सुबह गांव के ही एक परिवार में हुई मारपीट में एक युवक की मौत होने की खबर है. युवक के सिर पर चोट लगी थी. घटना के बाद घर के ही कुछ सदस्यों ने उसे उपचार के लिए पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहरहाल, स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. थाना प्रभारी केशव कोशले ने बताया कि मृतक युवक का नाम गिरधर बरिहा पिता जेठू बरिहा (35) है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों ने सुबह 112 एम्बुलेंस बुलाकर उससे युवक को पिथौरा शासकीय अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने जांच पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई थी.
मृतक के सिर पर चोट देखकर पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच प्रारम्भ कर दी. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि पहले पुलिस पड़ोस के ही एक ग्रामीण मूलचंद बरिहा को पूछताछ हेतु थाना लाई थी. पर दोपहर में ही पुलिस ने मृतक के दो भाइयों एवं भाभी को पूछताछ हेतु थाना ले गई है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपनी पत्नी-बच्चे छोड़ चुका है. वर्तमान में वह गांव में ही रोजी-मजदूरी कर जीवन-यापन करता था. मृतक शराब का आदी था जिसके कारण ही पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे. इधर, हत्या के मात्र 24 घण्टे के अंदर ही हत्यारों के पकड़े जाने की संभावना पुलिस व्यक्त कर रही है. थाना प्रभारी श्री कोशले के अनुसार युवक की मौत कब कैसे और क्यों हुई, आरोपी कौन-कौन हैं इसका खुलासा भी पुलिस जल्द करेगी.