नवा रायपुर में किसान की मौत का मामला, कल मुख्य सचिव से मिलेंगे किसान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के पास आंदोलनरत किसान सियाराम पटेल की मौत की दंडाधिकारी जांच की जाएगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश जारी किए। इसके लिए अपर कलेक्टर एनआर साहू को जांच अधिकारी बनाया गया है।

गौरतलब है कि 11 मार्च को ग्राम बड़ौदा निवासी सियाराम पटेल की नवा रायपुर में एनआरडीए के पास किसान आंदोलन में शामिल थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। अब जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार मृतक किसान की मौत की दंडाधिकारी जांच की जाएगी। नवा रायपुर में किसान की मौत के मामले में कल किसान समिति मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि रविवार को किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। किसान कल्याण समिति अपनी मांगों को लेकर और उग्र हो गए। वे आप सभी मांगों को लेकर जब तक शासन पूरा नहीं करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे।

शनिवार को सीएम बघेल ने मृत किसान के बेटे से की थी बात

शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृत किसान स्व. सियाराम पटेल के बेटे से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया था। साथ ही उन्होंने मुआवजा संबंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए थे। बघेल ने कहा था कि वे इस दुख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

Exit mobile version