रेलवे ट्रैक पार करते हुए पिता-पुत्र आए ट्रेन की चपेट में, दोनों की मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय पिता, पुत्र और माँ ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया, जबकि माँ बाल-बाल बच गई।

बता दें कि 29 वर्षीय युवक अपने 50 वर्षीय पिता और माँ के साथ देर शाम कोटा बाजार से सामान की खरीदी कर वापस अपने घर जा रहे। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय पिता और पुत्र ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मां को चोट नहीं आई है।

घटना स्थल पर मौजूद मां ने तत्काल अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस से घायल पिता और मृत बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा ले गए। यहां घायल पिता का प्राथमिक इलाज के बाद उनको सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। सिम्स जाते समय रास्ते में ही पिता ने भी दम तोड़ दिया।

Exit mobile version