बिलासपुर। पिता द्वारा अपनी ही 13 साल की बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी पिता तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाने ले गया था, वहां से लौटते समय उसने वारदात को अंजाम दिया। बेटी को रोता देख माँ ने पूछा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है, जहां तखतपुर निवासी आरोपी युवक आॅटो चलाता है। किशोरी अपने पिता के साथ 31 अक्टूबर को डॉक्टर को दिखाने के लिए शहर के अस्पताल गई थी। वहां से लौटते समय आरोपी पिता ने कानन पेंडारी के पास आॅटो रोक दिया और जंगल में किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को घर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता की मां ने आरोपी पिता के खिलाफ थाने में शिकायत की।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को रविवार देर शाम रायपुर के धरसींवा से गिरफ्तार किया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र में होने के कारण तखतपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला वहां ट्रांसफर किया गया है।