7 साल की मासूम से पिता ने किया बलात्कार, आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी ही 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

मामला खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी नगर का है जहां दंपत्ति मजदूरी का काम करते है। घटना रविवार की है जब मासूम बच्ची की माँ काम पर चली गयी थी,और मासूम का पिता घर पर ही था, जिसके बाद मासूम को घर में अकेला पाकर उसके पिता ने बलात्कार जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।

मासूम दिन भर दर्द से कराहती रही। जब देर शाम मासूम की माँ काम से घर लौटी तो मासूम ने अपनी आपबीती माँ को बताई जिसके बाद माँ ने तुरंत खमतराई थाना पहुँचकर आरोपी पति के खिलाफ बलात्कार व पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करवाया।

पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version