कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में बाप बेटे ने मिलकर अपने ही परिवार के शख्स को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है. दोनों कातिल पुलिस हिरासत में हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की टांगी से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम दरी की है. जहां निवासरत लक्ष्मी नारायण तिवारी की उसके बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी और उसके पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने जमीनी विवाद को लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया है.