फिट इंडिया कैंपियन के तहत हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फीलगुड महिला उत्थान सोसायटी का रहा विशेष सहयोग

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद से 12 किलोमीटर दूर ग्राम कासरबाय में नेहरू युवा केंद्र रायपुर (गरियाबंद) के तत्वधान में फिट इंडिया कैंपियन के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें आदर्श युवा मंडल ने अपनी सहभागिता निभाते हुए अमूल्य योगदान दिए। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में की गई।

इस संबंध में स्वयंसेवक लक्ष्मी ध्रुव ने बताया कि-फिट इंडिया के तहत खेल कराने का मुख्य उद्देश्य स्वयं के शरीर को फिट रखते हुए अपने शरीर को स्वस्थ रखना है। मानव जीवन में खेल बहुत जरूरी है। और हमें खेल को ज्यादा महत्व देना चाहिए।क्योंकि इससे हम लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से लाभ मिलती है।

Chhattisgarh Crimes

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खिलेश ध्रुव, गोदावरी, सरस्वती, एकता, उर्वशी, नीलम, हाशनी, चांदनी, भूमिका, मिथुन, हिमांशु, जिगर, इंद्रमण, आर्य, लोकनाथ आदि गांव के खिलाड़ियों ने खेल में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए ।