कोंडागांव के विकासखंड माकड़ी के मड़ी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 48 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव के विकासखंड माकड़ी के मड़ी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 48 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

कार्यक्रम में सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र दिए गए। कन्या के नाम पर 35,000 रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। गायत्री समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुए।

गरीब परिवारों के लिए वरदान – मंत्री देवांगन

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और विधायक लता उसेंडी तथा पूर्व विधायक सेवकराम नेताम भी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री देवांगन ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की सराहना की। विधायक लता उसेंडी ने कहा कि इस योजना से परिवारों को कर्ज नहीं लेना पड़ता।

गरीब परिवारों को मिली आर्थिक मदद

यह आयोजन सरकार की ओर से बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक बना। इससे गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी सम्मानपूर्वक करने में मदद मिली।