ट्रक में लगी भीषण आग, 1 करोड़ का तेंदूपत्ता जलकर खाक

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। कांकेर जिले में भीषण हादसा हुआ है. हादसे में ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने से 1 करोड़ का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है. बता दें कि कोरर थाना क्षेत्र के मावली पारा राठी राइसमील के पास तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक समेत 1 करोड़ का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया है.

दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब गाड़ी ग्राम पुरी से तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर आ रही थी. इसी वक्त ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है.

Exit mobile version