फिल्मों में पैसा लगाने के नाम पर 71 लोगों से 7 करोड़ की ठगी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड की चमक दिखा एक प्रोडक्शन कंपनी में मोटा मुनाफा देने के नाम पर निवेश करा करीब 71 लोगों से सात करोड़ रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल प्रोडक्शन कंपनी का मालिक बनकर कुछ ठगों ने फिल्मों में पैसा लगाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया है।

जालसाजों ने हर साल निवेश की गई रकम का 60-70 फीसदी लाभ दिए जाने का लुभावना आॅफर दिया और दैनिक, मासिक व वार्षिक प्लान बता लोगों से मोटा फायदा होने का आश्वासन देकर निवेश कराया। बहरहाल पांच पीड़ितों की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्लू) ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत व आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।

आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक यह मामला 15 जुलाई को दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में तो अबतक 71 लोगों को ठगे जाने का पता चला है। लेकिन अबतक पांच पीड़ित ने ही शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 2018 में अनिल कुमार नाम के शख्स ने शिकायतकतार्ओं से संपर्क कर बताया कि वह फिल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ा हुआ है। उस कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा हो सकता है। उसने यह भी बताया कि वह फिल्म बनाने वाली कई नामी प्रोडक्शन कंपनी से भी जुड़ा है।

मोटा मुनाफा कमाने के झांसे मे आकर पीड़ितों ने अनिल के कहने पर प्रोडक्शन हाउस के कथित डायरेक्टर चंद्रकांत शर्मा से मुलाकत की। चंद्रकांत ने द्वारका सेक्टर-13 में बड़ा सा आॅफिस बना रखा था। लोगों को सांझे में लेने के लिए आॅफिस के बाहर सुरक्षा गार्ड आदि की तैनाती कर रखी थी। महिला रिस्पेशनिस्ट रखा हुआ था। उसने पीड़ितों से कहा कि वे उसकी प्रोडक्शन कंपनी में निवेश करने पर निवेश की गई रकम का 60-70 फीसदी का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उसने कई स्कीम बताए और पीड़ितों को झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर दिया।

कुछ महीने तक करार के अनुरूप ठगों ने समय पर रिटर्न भी दिया। लेकिन बाद में रिटर्न देने बंद कर दिया। यहां तक कि चंद्रकांत द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ित जब द्वारका स्थित चंद्रकांत के आफिस पहुंचे तो पता चला कि वह किराए के इस आॅफिस खाली कर चुका है। उसका मोबाइल भी बंद गया। अनिल से संपर्क करने पर उसका भी फोन बंद हो गया। बहरहाल पुलिस जालसाजों की तलाश में जुटी है।