वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन कल रायपुर में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर 5 अक्टूबर को आ रही हैं. वे वित्त मंत्रालय के अधीन विभागों के अधिकारियों व अलग-अलग प्रतिनिधियों से बात करेंगी.

वित्त एवं कार्पोरेट विभाग से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सीतारमण सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुचेंगी. वहां से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगी. इस अवसर पर भाजयुमो के कार्यकर्ता उनके स्वागत में बाइक रैली निकालेंगे. इसके बाद ठाकरे परिसर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है.

इसके बाद वित्त मंत्री स्थानीय नेताओं से भेंट करने के बाद भाठागांव वैक्सिनेशन सेंटर जाएंगी. वहां कोरोना वैक्सिनेशन प्रोग्राम के बारे में जानकारी लेंगी. इसके बाद पहुना जाएंगी, जहां विश्राम के बाद तेलीबांधा तालाब में जल संरक्षण का जायजा लेंगी. टाउन हॉल में ब्लड डोनेशन कैम्प जाएंगी. इसके बाद एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के निवास पर भेंट करेंगी और 8.20 की फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगी.

Exit mobile version